Kurukshetra Development Board

यम कुण्ड भैसी माजरा

कुरुक्षेत्र भूमि का यम से सम्बन्धित तीर्थ

मृत्यु के देवता यम को समर्पित यह तीर्थ 48 कोस कुरुक्षेत्र भूमि के तीर्थों में एक अद्धितीय तीर्थ है। कहा जाता है कि इस तीर्थ के सेवन से पितर प्रसन्न होते हैं। इसी कारण इस तीर्थ पर देवता और ऋषि आते हैं। लोक मान्यताओं के अनुसार इस तीर्थ पर आकर भक्तिपूर्वक स्नान करने के पश्चात यम का ध्यान करने वाला कोई भी प्राणी अपने सभी पापों से मुक्त हो जाता है और ब्रह्मलोक को प्राप्त करता है।

Yam Kund Bhainsi Majra

The only tirtha of ancient Kurukshetra related to Yama

This is a unique tirtha dedicated to Yama, the god of death, in the Kurukshetra region. It is said that ancestors are pleased by visiting this tirtha. And for this reason, Gods and sages also come to this tirtha. According to popular beliefs anybody who comes to this tirtha and takes a holy bath in its waters and meditates on Yama, gets rid of all his sins and attains the world of Lord Brahma.