विन्दुसर तीर्थ, बन्दराना, कैथल

विन्दुसर तीर्थ, बन्दराना, कैथल

लोक कथाओं के अनुसार, महाभारत यु( शुरू होने से पहले, पांडवों ने इस स्थल पर देवी विंदेश्वरी की पूजा की थी।

स्थानीय किंवदंतियाँ इस तीर्थ को )षि कर्दम का एक आश्रम मानती हैं, जिनका दूसरा आश्रम पास के गाँव बरोट में स्थित है।

तीर्थ परिसर के मन्दिर में भित्तिचित्र तथा तीर्थ परिवेश से मध्यकालीन मृदभाण्ड एवं अन्य पुरावशेष मिले हैं।

Quick Navigation