Kurukshetra Development Board

विमलसर तीर्थ सग्गा

रुद्र लोक प्रदाता तीर्थ

यह तीर्थ कुरुक्षेत्र भूमि के शैव तीर्थों में से एक है। वामन पुराण के अनुसार जो व्यक्ति इस तीर्थ में स्नान करता है, वह रुद्र लोक को प्राप्त करता है। महाभारत में भी कहा गया है कि विमल नामक उत्तम तीर्थ में स्नान करने से मनुष्य शीघ्र ही इन्द्रलोक को प्राप्त कर लेता है एवं सभी पापों से शुद्ध हो परमगति को प्राप्त करता है। तीर्थ परिसर से आद्य ऐतिहासिक काल के मृदपात्र एवं ईंटें तथा सग्गा ग्राम से एक उत्तर-हड़प्पा कालीन कुँए के अवशेष मिलते हैं।

Vimalsar Tirtha Sagga

Tirtha leading to Rudra Lok

This tirtha is one of the Shaiv tirthas of Kurukshetra region. According to Vaman Puran, a person who takes bath in the waters of this tirtha attains Rudra Lok. It is also said in the Mahabharata that by taking bath in this excellent tirtha, a person soon attains Indra Lok and gets salvation by purifying himself from all sins. Proto historic potteries and bricks have been found in the tirtha complex and remains of a well of Late Harappan period have been found in the village Sagga.