Kurukshetra Development Board

सुतीर्थ सोथा

पितृलोक प्रदाता तीर्थ

महाभारत के अनुसार सर्वश्रेष्ठ सुतीर्थ में जाना चाहिए जहाँ नित्य पितर एवं देवताओं का सान्निध्य रहता है। वहाँ जाकर पितरों एवं देवताओं की अर्चना एवं अभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने वाले मनुष्य को अश्वमेध यज्ञ का फल प्राप्त होता है एवं वह पितृ लोक को प्राप्त करता है। तीर्थ सरोवर पर प्राचीन ईंटों से निर्मित एक घाट है जिसके निकट दो उत्तर-मध्यकालीन मन्दिर बने हुए हैं जिनका वर्तमान नवीनीकरण किया गया है।

Sutirtha Sautha

Tirtha associated with the world of ancestors

According to the Mahabharata, one should go to the Sutirtha where the ancestors and gods are always present. After visiting there, one should worship and anoint the ancestors and deities. The person doing this act gets the fruits of performing Ashwamedha Yajna and ultimately attains the world of ancestors. The bathing ghat at the tirtha tank is made of Late medieval Lakhori bricks. There are two Late medieval temples at the tirtha which have been renovated recently.