Kurukshetra Development Board

शाकुम्बरी देवी तीर्थ अलावला

शाकुम्बरी देवी को समर्पित तीर्थ

यह तीर्थ सरस्वती नदी की सहायक नदी दृषद्वती नदी के तट पर स्थित है। लोक कथाओं के अनुसार, महाभारत युद्ध के पूर्व यहां स्वागत द्वार बनाकर श्रीकृष्ण का स्वागत किया गया था। तीर्थ स्थित मन्दिर देवी शाकुम्बरी को समर्पित है। तीर्थ पर गिरि सम्प्रदाय के साधुओं के कई समाधि मन्दिर हैं। तीर्थ परिवेश से उत्तर हड़प्पा कालीन एवं धूसर चित्रित मृदभाण्डीय संस्कृति के अवशेष मिलते हैं। दृषद्वती नदी के पुराप्रवाह मार्ग पर स्थित होने से भी इस तीर्थ का महत्व बढ़ जाता है।

Shakumbhari Devi Tirtha, Alawala

Tirtha dedicated to Goddess Shakumbhari

This tirtha is situated on the bank of River Drishadvati, a tributary of River Saraswati. According to folklore, before the Mahabharata war, a gate was built here for welcoming Srikrisha and Pandavas in the land of Kurukshetra. The temple located in the tirtha is dedicated to Goddess Shakumbhari. There are many Samadhi temples of the sages of Giri sect in the tirthas complex. Remains of Late Harappan and Painted Grey Ware culture are found in the vicinity of the of the tirtha.