सर्पदधि तीर्थ सफीदों
प्राचीन कुरुक्षेत्र भूमि का एक प्रमुख नाग तीर्थ
इस तीर्थ का उल्लेख महाभारत में सर्पदेवी तथा वामन पुराण में सर्पदधि नाम से मिलता है। महाभारत के अनुसार नागतीर्थों में उत्तम सर्पदेवी नामक तीर्थ का सेवन करने पर मनुष्य अग्निष्टोम यज्ञ का फल प्राप्त करता है तथा नागलोक का अधिकारी बनता है। प्रचलित परम्परा के अनुसार यहां पर सर्पों को घी और दही का दान किया जाता है। लौकिक कथाओं के अनुसार इसी तीर्थ पर सर्पदमन यज्ञ के लिए आए हुए ब्राह्मणों एवं ऋषियों के निवास की व्यवस्था की गई थी।
Sarpadhi Tirtha Safidon
A tirtha dedicated to Nagas
This tirtha is mentioned in the Mahabharata as Sarpadevi and in the Vaman Puran as Sarpaddhi. According to the Mahabharata, on visiting this best Nag tirtha, a person gets the fruit of performing Agnishtom yajna and becomes the owner of the world of Nagas. Traditionally, clarified butter and curd are donated to the snakes here. According to folklore, in this connection the residential arrangements for the participant Brahmins and sages were also made at this tirtha,