Kurukshetra Development Board

रामशरण तीर्थ हथलाना

महाभारत की घटना से सम्बन्धित तीर्थ

जनश्रुतियों के अनुसार अभिमन्यु की वीरगति के बाद अर्जन के डर से जयद्रथ इसी स्थान पर आकर छुपा था। सम्भवतः यह वही स्थान है जहां द्रोणाचार्य द्वारा रचित चक्र-शकट व्यूह में जयद्रथ को छुपाया गया था। तीर्थ पर अष्टकोण बुर्जियों वाले उत्तर-मध्यकालीन स्नान घाट बने हुए हैं। यह तीर्थ दृषद्वती नदी के पुरा प्रवाह के निकट स्थित है। तीर्थ से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण में स्थित खेतों से 6वीं-5वीं शती ई०पू० से लेकर मध्यकाल के मृदपात्र एवं अन्य पुरावशेष मिलते हैं। वर्तमान में तीर्थ पर एक आधुनिक नागर शिखर युक्त हनुमान मंदिर स्थित है।

Ramsharan Tirtha Hathlana

Tirtha related to an episode of Mahabharata war

According to folklore, after Abhimanyu’s martyrdom, Jayadratha hid at this place out of fear of Arjuna. Probably this is the same place where Jayadratha was hidden in the Chakra-Shakat Vyuha created by Dronacharya on the fourteenth day of Mahabharata war. There are Late medieval bathing ghats with octagonal turrets at the tirtha. This tirtha is located near the palaeochannel of the River Drishadvati. Potteries and other artefacts of Early historic period to medieval period have been found from the fields to the south of the tirtha. At present, a modern Hanuman temple with Nagar Shikhara is located at the tirtha,