• श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम ने इस तीर्थ का भ्रमण किया था।
• भगवान परशुराम ने यहां वाजपेय और एक सौ अश्वमेध यज्ञ करने के बाद )षि कश्यप को पूरी पृथ्वी उपहार में दी थी।
• यह तीर्थ सरस्वती नदी के तट पर स्थित है जहां से प्राचीन से लेकर मध्य मध्य काल तक के घाटों के अवशेष एवं मृदभाण्ड मिलते हैं।