Kurukshetra Development Board

पुण्डरीक तीर्थ पूण्डरी

पुण्डरीक यज्ञ फल प्रदाता तीर्थ

महाभारत के अनुसार इस तीर्थ में स्नान करने से मनुष्य पुण्डरीक यज्ञ के फल को प्राप्त करता है। वामन पुराण में भी इस तीर्थ का सेवन चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की दशमी को ही करने का विधान है। यहां कहा गया है कि इस तीर्थ में किया गया स्नान, जप, एवं श्राद्ध मोक्ष पद को देने वाला होता है। तीर्थ पर कई उत्तर-मध्यकालीन मन्दिर बने हुए हैं। इन मन्दिरों की आन्तरिक भित्तियों में पौराणिक एवं महाकाव्यों के प्रसंगों पर आधारित भित्तिचित्र हैं।

Pundarik Tirtha Pundri

Tirtha related to Pundarik Yajna

According to the Mahabharata, by taking sacred bath in this tirtha, a person gets the fruit of performing Pundarik Yajna. The Vaman Puran also prescribes that this tirtha should be visited on 10th day of Shukla Paksha in the month of Chaitra. By bathing, chanting and performing shraddha at this tirtha one gets salvation. There are many Late medieval temples built at this tirtha. The inner walls of these temples have paintings based on mythological and epic themes.