Kurukshetra Development Board

प्रोक्ष्णी/प्रणीता तीर्थ पत्नपुरी

प्रोक्षणी पात्र के तुल्य तीर्थ

तीर्थ पर लाखौरी ईंटों से निर्मित एक मन्दिर है जिसे माता का मन्दिर कहते हैं। सरोवर के पास गौसाई बाबा की समाधि है जिन्होंने यहाँ जीवित समाधि ली थी। इसलिए इस तीर्थ को संत तीर्थों की कोटि में रखा जाता है। मान्यता है कि दुधारू पशुओं के दूध न देने पर तीर्थ पर नहलाने से वह पुनः दूध देना शुरु कर देते है। प्राचीन काल में किसी सिद्ध पुरुष में इस स्थान को अपनी तपोस्थली बनाया था और इस स्थान को यज्ञ के प्रोक्ष्णी पात्र की भाँति मानकर तीर्थ का रूप प्रदान किया था।

Prokshni/Pranita Tirtha, Patnapuri

Tirtha bearing similarity to ritual-pot called Prokshni

A temple made of lakhori bricks at the tirtha is called Mata ka Mandir. Near the tank the Samadhi of Gausain Baba who took alive Samadhi here exists. This tirtha is mainly associated with saints. It is believed that if the milch animals stop giving milk, they start giving milk again by bathing them in the tank of this tirtha. In ancient times, some Siddha made this place his seat of penance. This tirtha has been made in the shape of Prokshni, a ritual-pot.