Kurukshetra Development Board

फल्गु तीर्थ फफड़ाना

फलगु ऋषि को समर्पित कुरुक्षेत्र भूमि का द्वितीय तीर्थ

यह तीर्थ फलगु ऋषि को समर्पित कुरुक्षेत्र भूमि का द्वितीय तीर्थ है। वायु पुराण के अनुसार व्यक्ति को सभी तीर्थों में श्रेष्ठ फल्गु तीर्थ की यात्रा करनी चाहिए। यहाँ पर श्राद्ध करने से पितरों की सर्वदा मुक्ति होती है। यहां ब्रह्मा की प्रार्थना पर प्राचीन काल में भगवान विष्णु स्वयं फल्गु रूप में प्रतिष्ठित हुए थे। इस तीर्थ के महात्म्य के विषय में कहा गया है कि जो व्यक्ति एक लाख अश्वमेध यज्ञ करता है वह भी इतना फल प्राप्त नहीं करता है जितना कि इस फल्गु तीर्थ में स्नान करने वाला पाता है।

Phalgu Tirtha Phaphrana

The second tirthas of of Kurukshetra region dedicated to sage Phalgu

According to the Vayu Puran, a person should visit Phalgu tirtha, the best among all the tirthas. Those who perform Shraddha here, their ancestors always get salvation. In ancient times, on the request of Brahma, Lord Vishnu himself appeared in the form of Phalgu here. Regarding the greatness of this tirtha, it is said that even a person who performs one lakh Ashvamedha yajnas does not get as much benefit as the one who takes bath in the waters of Phalgu tirtha.