पराशर तीर्थ पाजू कला
कुरुक्षेत्र भूमि का एक प्रमुख ऋषि तीर्थ
जनश्रुतियां इस तीर्थ का सम्बन्ध महर्षि पराशर से जोड़ती हैं जो कि महर्षि वेद व्यास के पिता तथा महर्षि वशिष्ठ के पौत्र थे। यह तीर्थ पगधोई के नाम से भी प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि महाभारत युद्ध के दौरान भगवान श्रीकृष्ण कुछ समय के लिए यहां रुके थे और इस सरोवर के पानी से उन्होने अपने पैर धोए थे। प्रत्येक अमावस्या को गांव के हर घर से इस तीर्थ पर प्रसाद बनाने हेतु दूध का दान किया जाता है। तीर्थ से मध्यकालीन मद्भाण्ड मिले हैं तथा तीर्थ के पश्चिम में पांजू खुर्द नामक ग्राम से आद्य ऐतिहासिक एवं मध्यकाल के पुरावशेष मिलते हैं।
Parashar Tirtha Paju Kalan
Tirtha dedicated to sage Parashara
Folklore connects this tirtha with sage Parashara who was the grandson of sage Vashishtha and father of sage Ved Vyas. This tirtha is also famous by the name of Pagdhoi. It is said that during the Mahabharata war, Lord Krishna stayed here for some time and washed his feet with the waters of this tirtha On every Amavasya, milk is donated from every household of the village for making the prasad at this tirtha. Medieval pottery has been found from the tirtha and Early historic and medieval remains have also been found from a nearby village called Panju Khurd to the west of the tirtha.