पंचदेव तीर्थ पाढ़ा
सनातन धर्म के पाँच प्रमुख देवताओं से सम्बन्धित तीर्थ
यह तीर्थ सनातन धर्म के पाँच देवताओं से सम्बन्धित है जिससे पता चलता है कि प्राचीन प्राचीन काल में इस तीर्थ में शैव, सौर, शाक्त, वैष्णव एवं गाणपत्य मतान्तरों के प्रमुख देवताओं जैसे शिव, सूर्य, शक्ति, विष्णु एवं गणेश के मन्दिर स्थापित रहे होंगे जो कि कालान्तर में कई कारणों से लुप्तप्राय हो गये। वर्तमान में यहाँ स्थित पंचदेव तीर्थों में से रामकुण्डी, श्योरगढ़ी एवं डेरा संतराम ही ज्ञात हैं जो कि कभी तीन प्रमुख देवताओं के उपासना स्थल रहे होंगे। शेष दो स्थल आज लुप्त हैं।
Panchadev Tirtha Padha
This tirtha is associated with five cult deities of Sanatan Dharma. Shiva, Vishnu, Devi, Surya and Ganesha shrines dedicated to these deities may have existed at this place. At present, the shrines named Ramkundhi, Shyorgarhi and Dera Santram are present in the tirthas complex. These would have been representing the continuity of ancient cults at this site.