पावन तीर्थ उपलाना
अग्निष्टोम यज्ञ फल प्रदाता तीर्थ
महाभारत में स्वस्तिपुर नामक तीर्थ के पश्चात् इस तीर्थ का वर्णन है जिसके अनुसार इस तीर्थ में जाकर देवताओं एवं पितरों का तर्पण करने वाला मनुष्य अग्निष्टोम यज्ञ के फल को प्राप्त करता है। महाभारत के अनुशासन पर्व में पावन की गणना विश्वदेवों में की गई है। लोक प्रचलित श्रुति इसे पाण्डवों के समय का तीर्थ बताती है। यहाँ के लोगों में ऐसी मान्यता पाई जाती है कि यहाँ आने पर श्रद्धालुजनों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। ग्रामीण इस तीर्थ को गोपालमोचन भी कहते हैं।
Pavan Tirtha Uplana
Tirtha providing the merit of performing Agnistom yajna
This tirtha is mentioned in the Mahabharata after Swastipur. Visit the tirtha and offering of tarpan to the deities and ancestors is considered equivalent to performing Agnishtom yajna. In the Mahabharata itself, under Anushasana Parva, Pavan has been counted among one of the Vishwadevas. Popular tradition mentions it as a tirtha of the time of Pandavas. The people here believe that the wishes of the devotees are fulfilled after visiting here. The villagers also call this tirtha as Gopalmochan.