Kurukshetra Development Board

निराकार तीर्थ पिलनी

भगवान शिव को समर्पित तीर्थ

इस तीर्थ का नामकर्ण भगवान शिव के एक नाम निराकार पर पड़ा है। लौकिक मान्यताओं के अनुसार महाभारत के युद्ध के दौरान महिलाएं यहां स्नान करती थी। तीर्थ पर मध्यकालीन महिला स्नान कक्षों के साथ पुरुष घाट भी बने हैं। तीर्थ परिसर से मध्यकालीन मृदभाण्ड मिले हैं जब कि तीर्थ से लगभग एक कि.मी. उत्तर पूर्व में उत्तर-हड़प्पा काल से लेकर प्रारंभिक ऐतिहासिक काल तक के पुरावशेष मिलते हैं। यह सभी प्रमाण यहां की सांस्कृतिक निरंतरता को दर्शाते हैं। पूर्व में यहां श्रावण एवं कार्तिक स्नान की परम्परा रही है।

Niraakar Tirtha Pilni

Tirtha dedicated to Lord Shiva

This tirtha is named after Niraakar, one of the names of Lord Shiva. According to popular belief, women used to take bath here during the Mahabharata war. Late medieval ghats with chambers exist on the tirtha tank. The pottery of same period have been found in the tirtha complex. At a distance of one kilometer archaeological remains from the Late Harappan to Early historical period are also found. All these evidences indicate the cultural continuity. Earlier there was a tradition of taking bath in tirtha tank in the months of Shravan and Kartik.