Kurukshetra Development Board

मानुष तीर्थ मानस

श्रेष्ठ योनि प्रदायक तीर्थ

इस तीर्थ की प्राचीनता ऋग्वेद में इसका वर्णन मिलने से स्वतः सिद्ध हो जाती है। वैदिक काल में ऋषियों ने इसी पवित्र तीर्थ पर अग्नि को स्थापित किया था। महाभारत के अनुसार इस सरोवर में स्नान करने से व्याध के बाण से आहत मृग चूंकि मानुष शरीर पा गए थे, इसी से इस तीर्थ का नाम मानुष तीर्थ हुआ। वामन पुराण में तथा स्कन्दपुराण में भी महाभारत के समान ही इस तीर्थ की उत्पत्ति बताई है। इस तीर्थ के श्रवण मात्र से ही व्यक्ति को परमगति की प्राप्ति होती है।

Manush Tirtha Manas

Higher birth providing tirtha

The earliest mention of the Manush tirtha occurs in the Rigveda where kings of the Bharat clan had performed yajnas. It shows the antiquity of the site. According to Mahabharata the deers injured by the hunter’s arrow got human body after bathing in this tank, hence this tirtha was named as Manush tirtha. The Vaman Puran and the Skanda Purana also describe the origin of this tirtha as it has been described in the Mahabharata. A person attains salvation just by hearing about this tirtha.