कुलोतारण तीर्थ कारसा डोड
कुरुक्षेत्र भूमि के मोक्ष तीर्थों में से एक
वामन पुराण के अनुसार इस तीर्थ की स्थापना भगवान विष्णु ने वर्णाश्रम धर्म के नियमों का पालन करने वाले लोगों के लिए की थी जिसके अनुसार इस तीर्थ के जल में डुबकी लगाने से भक्तों की इक्कीस पीढ़ियां मुक्त हो जाती हैं। महाभारत में कुलम्पुन के नाम से इस तीर्थ का उल्लेख है। यह इस भूमि के मोक्ष तीर्थों में से एक है। यहां से मध्यकालीन मृद्भाण्ड एवं अन्य पुरावशेष मिलते हैं। तीर्थ परिसर में ही उत्तर-मध्यकालीन घाट के पास बने कक्ष में पौराणिक भित्तिचित्रों का अंकन है।
Kulotaran Tirtha Karsa Dod
Salvation ensuring tirtha of ancient Kurukshetra
According to the Vaman Puran, this tirtha was established by Lord Vishnu for the people who follow the Varnashram Dharma. According to the Puran twenty-one generations of devotees are liberated by taking a dip in the waters of this tirtha. The tirtha is mentioned in the Mahabharata as Kulampun, which is considered one of the salvation ensuring tirtha of this land. Archaeological remains of medieval period have been found here. The structure on the bathing ghat of the tirtha tank have wall paintings.