Kurukshetra Development Board

कोटि तीर्थ कुरलन

विभिन्न तीर्थों के जल से निर्मित तीर्थ

इस तीर्थ का पौराणिक साहित्य में कोटि कूट तीर्थ के नाम से भी उल्लेख है। इस तीर्थ का उल्लेख ब्रह्म पुराण में भी मिलता है जहाँ इसे कोटि कूट तीर्थ कहा गया है। लोक प्रचलित मान्यताओं में इसे करोड़ी तीर्थ भी कहते हैं। कहते हैं कि एक ऋषि ने करोड़ों तीर्थों का पानी अपने कमण्डल में डालने का संकल्प लिया था। इस तीर्थ के पानी की एक बूंद डालते ही उसका कमण्डल गिर गया तो ऋषि के मन में यह विचार आया कि इसी तीर्थ में कोटि तीर्थों का जल समाहित है।

Koti Tirtha Kurlan

A sacred spot created to contain waters of various tirthas

The Brahma Puran refers to a Koti Koot tirtha which the local people identify with Karori tirtha. It is said that a sage had stored waters from crores of tirthas in his kamandal. As soon as he put a drop of water from this tirtha into his kamanadal, his kamandal fell down. Then the sage understood the importance of this tirtha and declared that this tirtha comprises the waters of crores of tirthas which existed on the earth.