कौशिकी तीर्थ अभिमन्युपुर
अदिति वन में कौशिकी नदी तट स्थित तीर्थ
यह तीर्थ सरस्वती नदी की सहायक नदी कौशिकी के तट पर स्थित है। प्राचीन काल में यह तीर्थ अदिति वन में ही स्थित रहा होगा। लोक परम्पराएं इस तीर्थ को मानसी गंगा के नाम से भी जानती हैं। इस तीर्थ पर प्राचीन घाटों के अतिरिक्त उत्तर मध्यकालीन घाटों के अवशेष भी देखने को मिलते हैं। तीर्थ के परिवेश में स्थित अभिमन्युपुर के टीले से आद्य ऐतिहासिक काल से लेकर उत्तर-मध्यकाल की पुरावस्तुएं मिलती हैं जो कि इस क्षेत्र के सभी तीर्थों की पुरातनता सिद्ध करती हैं।
Kaushiki Tirtha Abhimanyupur
The tirtha located on River Kaushiki in Aditi forest
This tirtha is located on the banks of River Kaushiki, a tributary of the River Saraswati. In ancient times, this tirtha must have been located in the Aditi forest itself. Folk tradition knew this tirtha as Manasi Ganga. Apart from the ancient structures, remains of the Late medieval Ghats can also be seen here. From the mound of Abhimanyupur situated in the vicinity of this tirtha, one finds antiquities from the proto-historic period to the Late medieval period. These remains prove the antiquity of all the tirthas of this region.