• यह तीर्थ सरस्वती नदी की सहायक नदी कौशिकी के तट पर स्थित है। यह तीर्थ अदिति वन का भाग रहा होगा। इस तीर्थ को मानसी गंगा भी कहते हैं।
• तीर्थ के परिवेश में स्थित अभिमन्युपुर के टीले से से आद्य-ऐतिहासिक काल से लेकर उत्तर-मध्यकाल की पुरावस्तुएं मिलती हैं।
•इस तीर्थ पर प्राचीन घाटों के अवशेष मिलते हैं।