Kurukshetra Development Board

यह तीर्थ सरस्वती नदी की सहायक नदी कौशिकी के तट पर स्थित है। यह तीर्थ अदिति वन का भाग रहा होगा। इस तीर्थ को मानसी गंगा भी कहते हैं।

तीर्थ के परिवेश में स्थित अभिमन्युपुर के टीले से से आद्य-ऐतिहासिक काल से लेकर उत्तर-मध्यकाल की पुरावस्तुएं मिलती हैं।

इस तीर्थ पर प्राचीन घाटों के अवशेष मिलते हैं।