जमदग्नि तीर्थ जामनी
दृषद्वती नदी की प्राचीन धारा पर स्थित तीर्थ
यह तीर्थ महर्षि च्वयन के प्रपौत्र ब्रह्मर्षि जमदग्नि से सम्बन्धित है। लोक प्रचलित धारणा के अनुसार जमदग्नि नामक इस तीर्थ में महर्षि जमदग्नि ने कठोर तपस्या की थी। एक बार हैहेयी नामक राक्षस ने उनकी तपस्या में विघ्न डाल कर ऋषि को अपमानित किया एवं उनके शिष्यों को मार डाला। दुखी हुए ऋषि ने अपने पुत्र परशुराम से हैहेयी राक्षस का वध करवाया। इस तीर्थ की गणना 68 पवित्र धामों में की जाती है। तीर्थ परिसर से हड़प्पा कालीन संस्कृति के अवशेष मिलते हैं।
Jamdagni Tirtha Jamni
Tirtha situated on the bank of River Drishadvati
This tirtha is related to sage Jamdagni, the great grandson of sage Chyavan. According to popular belief, sage Jamadagni performed severe penance at this tirtha. Once a demon named Haiheyi disturbed his penance and insulted the sage and killed his disciples. The saddened sage got the demon Haiheyi killed by his son Parshuram. This tirtha is counted among the 68 holy places. Remains of Harappan culture are found from the tirtha complex which prove the antiquity of the tirtha.