Kurukshetra Development Board

गोविंद कुण्ड राजपुरा

परशुराम से समन्धित पांच कुण्डों में से एक

गोविन्द कुण्ड तीर्थ 48 कोस कुरुक्षेत्र की सीमा रेखा पर स्थित प्राचीन दृषद्वती नदी के तट पर स्थित है। इस तीर्थ की गणना रामझ्द, सन्निहित. सूर्य कुण्ड एवं कल्याणी के साथ उन पाँच कुण्डों में होती है जो परशुराम द्वारा क्षत्रियों के रक्त से बनाए गए थे। बाद में उनके पूर्वजों की कृपा से ये सभी रक्त कुण्ड तीर्थों में बदल गये। आज इन सभी की गणना मोक्ष तीर्थों में की जाती है। तीर्थ पर कुछ उत्तर-मध्यकालीन मन्दिर एवं घाट बने हैं। अन्य मन्दिर आधुनिक समय में निर्मित हुए हैं। तीर्थ सरोवर के मध्य भव्य गीता उपदेश रथ बनाया गया है। तीर्थ परिसर से मध्यकालीन पुरावेशष मिलते हैं।

Govind Kund Rajpura

One of the five tanks related to Parashurama

Govind Kund is situated on the bank of the ancient River Drishadvati situated on the border line of 48 Kos Kurukshetra region. This tirtha is counted among those five Kunds along with Ramhrad, Sannihit, Surya Kund and Kalyani which were created by Parashuram. Today, all of them are regarded salvation ensuring tirthas. Late medieval temples and ghats stand at the tirtha. A grand Gita Updesh Rath has been installed in the middle of the tirtha tank. Medieval remains are found from the tirtha complex.