धर्मकुण्ड, पाई, कैथल

धर्मकुण्ड, पाई, कैथल

स्थानीय मान्यताओं के अनुसार यह तीर्थ सत्य के देवता यमराज अर्थात धर्म को समर्पित है।

ऐसा माना जाता है कि बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए इस तीर्थ के जल में स्नान वर्जित है। इस तालाब में केवल स्थानीय लोग ही पवित्र स्नान कर सकते हैं। बाहर आने वाले तीर्थयात्री इस तीर्थ पर केवल पूजा कर सकते हैं।

  तीर्थ परिसर से मध्य कालीन मृद्भाण्ड एवं लाखोरी ईंटें मिलती हैं।

Quick Navigation