Kurukshetra Development Board

दशरथ/राघवेन्द्र तीर्थ औंगद

प्राचीन कुरुक्षेत्र भूमि का रामायण कालीन तीर्थ

यह तीर्थ कुरुक्षेत्र भूमि के रामायण कालीन तीर्थों में से एक है। इस तीर्थ के विषय में जनसाधारण में ऐसी मान्यता पाई जाती है कि इस तीर्थ का निर्माण अयोध्या के महाराजा दशरथ ने करवाया था। इसी कारण इस तीर्थ को दशरथ तीर्थ के नाम से जाना जाता है। निःसन्तान होने के कारण महाराज दशरथ ने अपने कुलगुरु महर्षि वशिष्ठ परामर्श से सुयोग्य सन्तान प्राप्ति के लिए तीर्थ का निर्माण करवाया था। सरोवर पर एक अष्टकोण बुर्जी वाला उत्तर-मध्यकालीन घाट है।

Dashrath/Raghavendra Tirtha, Aungad

Tirtha which existed during the Ramayana era

This tirtha related to the time of Ramayana is supposed to have been built by king Dashratha of Ayodhya. Due to this reason, it is known as Dashrath or Raghavendra tirtha. Being childless, king Dashratha, on the advice of sage Vasishtha, the family priest of solar dynasty of Ayodhya built this tirtha to get the offspring. The tank of the tirtha have Late medieval ghat adorn with octagonal turrets.