Chuchukarandava Tirth, Chorkarasa

Chuchukarandava Tirth, Chorkarasa


चुच्चुकारण्डव नामक यह तीर्थ करनाल से लगभग 35 कि.मी. दूर चोरकारसा ग्राम में स्थित है। इस तीर्थ का निर्माण पौराणिक काल के बाद हुआ प्रतीत होता है।
यह तीर्थ एक संत तीर्थ है क्योंकि इस तीर्थ में आधुनिक मन्दिर के साथ लगता हुआ मन्दिर किसी संत को समर्पित है। मन्दिर के गर्भगृह में स्थापित मूर्तियों के साथ एक प्रतिहार कालीन (9-10वीं शती ई.) विष्णु प्रतिमा भी है जिससे प्रतीत होता है कि मध्यकाल में यहां कोई मन्दिर रहा होगा। मन्दिर परिसर में अनेक नागा साधुओं की समाधियाँ है जिससे पता चलता है कि प्राचीन काल में यह तीर्थ नागा साधुआंे की तपस्थली रहा होगा।
तीर्थ मन्दिर के दक्षिण-पूर्व में तीर्थ सरोवर है जिसके घाट उत्तर मध्यकालीन लाखौरी ईंटों से निर्मित है।

Quick Navigation