चौंसठ योगिनी तीर्थ कलावती
प्राचीन दृषद्वती नदी के पुरा प्रवाह मार्ग पर स्थित तीर्थ
यह तीर्थ चौंसठ योगिनियों को समर्पित है, जिनकी पूजा प्रायः नवग्रहों के साथ अग्नि कोण में की जाती है। यहां स्थित संयुक्त मंदिर चौंसठ योगिनियों तथा भाई जी नामक एक महात्मा को समर्पित है। मंदिर के शीर्ष भाग में चौंसठ योगिनियों में से उन चार योगिनियों की मूर्तियां हैं जो भाई जी द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाई और यहीं रह गई। कलावती गांव का नाम भी किसी एक योगिनी के नाम पर रखा गया प्रतीत होता है। तीर्थ सरोवर पर उत्तर-मध्यकालीन स्नान घाट है जहां हर शुक्ल पक्ष की दसमी को स्नान करने की परंपरा है। यह तीर्थ प्राचीन दृषद्वती नदी के पुराप्रवाह मार्ग पर स्थित है।
Chausath Yogini Tirtha, Kalawati
Tirtha situated on the palaeochannel of River Drishadvati
This tirtha is dedicated to the sixty-four Yoginis, who are usually worshipped in the south-east corner along with the Navagrahas. The joint temple located here is dedicated to the sixty-four Yoginis and a sage named Bhai Ji. The top of the temple comprises the images of four out of the sixty-four Yoginis who could not answer the questions asked by Bhai Ji and since then stayed here at the tirtha. The name of village Kalavati also seems to have been named after one of the Yoginis. There stands a Late medieval bathing. ghat on the tank of the tirtha. Sacred bath in the tirtha tank is taken on the tenth day of every month in Shukla Paksha.