चक्र तीर्थ सेरहदा
बर्बरीक के युद्ध दर्शन से सम्बन्धित तीर्थ
ब्रह्म पुराण के अनुसार यह एक परम प्रसिद्ध महातीर्थ है जहां भक्तिपूर्वक स्नान करने से मनुष्य विष्णुलोक को प्राप्त करता है। कहा जाता है कि यहां यम और इन्द्र के बीच हुए युद्ध में भगवान विष्णु ने यम की रक्षा के लिए अपना सुदर्शन चक्र भेजा था। इसीलिए यह तीर्थ चक्र तीर्थ कहलाया। जनश्रुतियों के अनुसार यहीं स्तम्भ के उपर रखे गए कटे सिर से भीम के पौत्र बर्बरीक ने 18 दिन का सम्पूर्ण महाभारत युद्ध देखा था।
Chakra Tirtha Serhada
Tirtha related to Mahabharata episode
According to Brahma Puran, this is a great tirtha where a person attains. the world of Vishnu by taking bath with devotion. It is said that in the war between Yam and Indra, Lord Vishnu had sent his Sudarshan Chakra to protect Yama, the god of death. For this reason, this tirtha is known as Chakra tirtha. According to folklore, Bhima’s grandson Barbarik watched the entire eighteen days Mahabharata war from his severed head placed here on a pillar.