ब्रह्म तीर्थ रिसालवा
कुरुक्षेत्र भूमि के ब्रह्मा से सम्बन्धित तीर्थों में से एक
यह तीर्थ कुरुक्षेत्र भूमि के ब्रह्मा से सम्बन्धित तीर्थों में से एक है। वामन पुराण के अनुसार ब्रह्मा ने पापों के प्रायश्चित हेतु यहां भगवान शिव की श्रद्धा पूर्वक पूजा की थी। ब्रह्मा की भक्ति से संतुष्ट होकर शिव ने उन्हे चार लिंगो की स्थापना करने का आदेश दिया। तब शिव के आदेशानुसार पाप मुक्त हुए ब्रह्मा ने चार लिंगों की स्थापना की जिनमें से एक लिंग यहां स्थित है जिसके दर्शन मात्र से व्यक्ति को परम गति प्राप्त होती है। तीर्थ परिसर में 9वीं 10वीं शती ई. के मन्दिर का प्रस्तर भग्नावशेष भी है जिससे इस तीर्थ की प्राचीनता सिद्ध हो जाती है।
Brahm Tirtha Risalwa
One of the tirthas related to Brahma
This is one of the tirtha related to Brahma in the land of Kurukshetra. According to the Vaman Puran, Brahma had worshipped Lord Shiva here with devotion to atone for his sins. Pleased with Brahma’s devotion, Shiva ordered him to establish four lingas. Then Brahma, who was freed from sins, established four lingas on the land of Kurukshetra out of which one was installed here. It is believed that by merely seeing this linga, a person attains the ultimate salvation. Tirtha premises contains the architectural fragments of a temple dating 9th-10th century CE.