Kurukshetra Development Board

लोक कथाओं के अनुसार, तीर्थ की देवी पांडवों की कुल देवी थीं जिसकी पिण्डी यहां महाराष्ट्र से आए एक सन्त को मिली थी।

इस क्षेत्र के लोग इस देवी को अपनी कुल देवी मानते हैं जहां बच्चों के मुण्डन संस्कार सम्पन्न होते हैं।

तीर्थ के परिवेश से धूसर चित्रित मृदभाण्ड ;महाभारत कालीनद्ध और मध्ययुगीन मृदभाण्ड मिलते हैं।