Kurukshetra Development Board

राम तीर्थ थानेसर

भगवान परशुराम से सम्बन्धित तीर्थ

पौराणिक आख्यान इस तीर्थ का सम्बन्ध भगवान परशुराम से जोड़ते हैं। कहा जाता है कि यहां उन्होंने वाजपेय और एक सौ अश्वमेघ यज्ञ करने के पश्चात ऋषि कश्यप को सम्पूर्ण पृथ्वी उपहार में दी थी। अपनी तीर्थ यात्रा के समय भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम ने भी इस तीर्थ का भ्रमण किया था। प्राचीन सरस्वती के पुरा प्रवाह मार्ग पर स्थित इस तीर्थ पर मध्यकालीन घाटों के अतिरिक्त प्राचीन काल से लेकर मध्यकाल तक की संस्कृतियों के अवशेष एवं मृदभाण्ड मिलते हैं।

Ram Tirtha Thanesar

Myths relate this tirtha to Parashurama, the incarnation of Lord Vishnu. It is said that after performing the Vajpeya yajna and one hundred Ashvamedha yajnas, he gifted the entire earth to sage Kashyap. Balarama, the elder brother of Krishna also visited this tirtha during his pilgrimage. Located on old palaeochannel of River Saraswati, this tirtha has medieval ghats. It has yielded earthen pots and remains related from ancient to medieval times.
Reference Mahabharata