Kurukshetra Development Board

पवनेश्वर तीर्थ फरल

फल्की वन स्थित हनुमान को समर्पित तीर्थ

यह तीर्थ प्राचीन कुरुक्षेत्र के प्राचीन फल्की वन में स्थित है। पवन पुत्र हनुमान से सम्बन्धित होने से इस तीर्थ को पवनेश्वर तीर्थ के नाम से जाना जाता है। महाभारत में पाणिखात नाम से वर्णित तीर्थ यही तीर्थ है। महाभारत में पाणिखात नामक तीर्थ का उल्लेख फल्गु तीर्थ के पश्चात् मिलने से ही ऐसी सम्भावना बढ़ जाती है। यद्यपि इस तीर्थ का निर्माण कालान्तर में हुआ है तथापि इस तीर्थ के प्रति यहाँ के जनसाधारण में अथाह श्रद्धा एवं अगाध भक्ति देखने को मिलती है।

Pawaneshwar Tirtha Pharal

Dedicated to Hanuman located in Phalkivan

This tirtha is located in the Phalki forest of ancient Kurukshetra. Being associated to Hanuman, the son of Pawan, this tirtha is known as Pawaneshwar tirtha. This tirtha is mentioned as Panikhaat in the Mahabharata after Phalgu tirtha. Although this pilgrimage was built later, yet the common people attach immense faith and devotion for this tirtha.