Kurukshetra Development Board

बृहस्पति कुण्ड, कैथल

नवग्रहों को समर्पित कुण्डों में से एक तीर्थ

देव गुरु बृहस्पति को समर्पित इस ग्रह कुण्ड का निर्माण भी युधिष्ठिर द्वारा पर करवाया गया था जो कि नवग्रहों के मध्य में स्थित सूर्य कुण्ड की उत्तरी दिशा मे स्थित है। तीर्थ पर देवगुरु बृहस्पति एवं भगवान शिव को समर्पित एक उत्तर मध्यकालीन मन्दिर है जिसके आन्तरिक भाग में कुछ भित्तिचित्रों का अंकन है। तीर्थ सरोवर मन्दिर परिसर के पूर्व में है जिसमें अष्टकोण बुर्जियों वाले उत्तर मध्यकालीन पुरुष एवं महिला स्नान घाट बने हुए हैं। पूर्व में इस तीर्थ पर कार्तिक स्नान की परम्परा थी।

Brihaspati Kund Kaithal

One of the kunds dedicated to the nine planets

This Graha Kund is  dedicated to Brihaspati, the preceptor of the gods. It was also built by Yudhishthira, which is located in the northern direction of Surya Kund. There is a Late medieval temple dedicated to Brihaspati and Lord Shiva at the tirtha, the interior of which has some wall paintings. The Tirtha tank lies to the east of the temple complex, has Late medieval male and female bathing ghats with octagonal turrets. Earlier, there was a tradition of taking bath at this tirtha during the month of Kartik every year. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *