• इस तीर्थ का संबन्ध गणेश से है जो अतीत में इस क्षेत्र में भगवान गणेश के दुर्लभ मंदिरों में से एक रहा होगा।
•वर्तमान में इस तीर्थ को राम कुण्डी के नाम से भी जाना जाता है।
• तीर्थ परिवेश में उत्तर हड़़प्पा काल के मिट्टी के बर्तन, चूड़ियां तथा अन्य पुरावस्तुएं मिली हैं।