Kurukshetra Development Board

धर्मकुण्ड पाई

धर्मराज को समर्पित तीर्थ

स्थानीय मान्यताओं के अनुसार यह तीर्थ सत्य के देवता यमराज अर्थात धर्म को समर्पित है। ऐसा माना जाता है कि बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए इस तीर्थ के जल में स्नान वर्जित है। इस सरोवर में केवल स्थानीय लोग ही पवित्र स्नान कर सकते हैं। बाहर से आने वाले तीर्थयात्री इस तीर्थ पर केवल पूजा कर सकते हैं। तीर्थ परिसर से मध्य कालीन मृद्भाण्ड एवं लाखोरी ईंटें मिलती हैं। हालांकि तीर्थ के परिवेश से आद्य ऐतिहासिक काल के मृदभाण्ड एवं अन्य पुरावस्तुएं मिलती हैं।

Dharmakund Pai

Tirtha dedicated to Yama

According to local belief, this tirtha is dedicated to Yama, the god of truth or Dharma. At this tirtha the sacred bath is allowed only for local people. The pilgrims coming from outside are prohibited to take bath in the waters of this tirtha. They can only worship at this tirtha. Medieval potteries and lakhori bricks are found in the tirtha premises. However, potteries and other antiquities of Early historic period are found in the vicinity of the tirtha.