च्यवन ऋषि  तीर्थ, सलीमपुर मदूद, कैथल

 च्यवन ऋषि  तीर्थ, सलीमपुर मदूद, कैथल

यह तीर्थ च्यवन ऋषि से सम्बन्धित है जिन्हे अश्विनी कुमारों ने युवा अवस्था प्रदान की थी।

लोककथाओं के अनुसार, महाभारत के यु( के दौरान पाण्डवों और उनके शिविर के लिए भोजन यहां तैयार किया जाता था। इसलिए इसे चुल्हा तीर्थ भी कहा जाता है।

तीर्थ के आसपास के क्षेत्र से आद्य-ऐतिहासिक एवं मध्य कालीन मृद्भाण्ड एवं पुरावशेष मिलते हैं।

Quick Navigation