Kurukshetra Development Board

च्यवन ऋषि तीर्थ सलीमपुर मदूद

च्यवन ऋषि की तपोस्थली

यह तीर्थ च्यवन ऋषि से सम्बन्धित है जिन्हे अश्विनी कुमारों ने युवा अवस्था प्रदान की थी। च्यवन ऋषि ने अश्विनी कुमारों के इस उपकार के बदले उन्हें सोम रस पान का अधिकारी बनाया था। लोककथाओं के अनुसार, महाभारत के युद्ध के दौरान पाण्डवों और उनके शिविर के लिए यहीं भोजन यहां तैयार किया जाता था। इसलिए लोक मान्यताओं में इसे चुल्हा तीर्थ भी कहा जाता है। तीर्थ परिवेश से आद्य-ऐतिहासिक एवं मध्य कालीन मृद्भाण्ड एवं पुरावशेष मिलते हैं।

Chyavan Rishi Tirtha Salimpur Madud

The place of penance of sage Chyavan

This tirtha is related to sage Chyavan who was given youthfulness by Ashwini Kumars, the physicians of the gods. In return for this favour, sage Chyavan made them eligible to drink Somras. According to folklore, during the Mahabharata war, food was prepared here for the Pandavas and their camp. Therefore, in folk belief, it is also called Chulha tirtha. Early historic and medieval artefacts have been found from the vicinity of the tirtha