पंचतीर्थी संगरौली
पंचदेवों को समर्पित तीर्थ
पंचतीर्थी के नाम से प्रसिद्ध यह तीर्थ संगरौली, साकरा, धेरडू, कौल एवं खेड़ी साकरा की पांच गांवों की सीमा पर स्थित है। अतीत में यहां पांच प्रमुख देवताओं यानी शिव, सूर्य, विष्णु, गणेश और शक्ति से जुड़े हिंदू धर्म के सभी पांच संप्रदायों के मंदिर या उपासना स्थल रहे होंगे। इस तीर्थ को साधुओं वाले डेरे के नाम से भी जाना जाता है। तीर्थ परिसर में एक उत्तर-मध्यकालीन कुआ है। तीर्थ परिसर से मिलने वाले मध्यकालीन मृदभाण्ड एवं पुरावशेषों से इसकी प्राचीनता सिद्ध होती है।
Panchtirthi Sangroli
Tirtha dedicated to five deities of Sanatan Dharma
This tirtha, popularly known as Panchtirthi, is situated on the border of five villages named Sangroli, Sakra, Dherdu, Kaul and Kheri Sakra. In the past, there might have been temples or places of worship of all five sub-sects of Hinduism related to five major deities i.e. Shiva, Surya, Vishnu, Ganesha and Shakti. This tirtha is also known as Sadhu Wala Dera. There is a Late medieval well in the tirtha complex. The medieval pottery and other archaeological remains found from the tirtha complex prove its antiquity.